9,299 रुपये में 5G फोन! इसमें मिलेगी 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 8GB RAM की ताकत

Published On: July 5, 2025
Follow Us
---Advertisement---

मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी 4जीबी फिजिकल रैम में 4जीबी वचुर्अल रैम जोड़ती है।
कंपनी इस सस्ते 5जी फोन पर 1,000 रुपये का डिस्कांउट दे रही है।
कंपनी के अनुसार यह मोबाइल -20° से लेकर 70° तक का तापमान झेल सकता है।
कम कीमत वाला मोबाइल चलाने की चाह रखने वाले लोगों के लिए हाल ही में टेक ब्रांड आइटेल ने सस्ता 5G फोन itel Zeno इंडिया में लॉन्च किया था। 50MP Camera, 5000mAh Battery और 8GB RAM (4+4) की ताकत से लैस है यह 5जी स्मार्टफोन सिर्फ 9,299 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी इस कम रेट वाले मोबाइल पर सीधे 1,000 रुपये की छूट दे रही है और इस डिस्काउंट का फायदा हर कोई उठा सकता है।

यह 1,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कब तक चलेगा, इस बाबत कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। कंपनी द्वारा इसे कभी भी हटाया जा सकता है। अमेजन से कम रेट पर 5जी फोन को खरीदने के लिए या itel Zeno 5G+ की डिटेल्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)

Also Read

Itel Zeno Price
Buy @ Amazon
itel Zeno 5G फीचर्स

परफॉर्मेंस

आइटेल ज़ेनो 5जी फोन को एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर पेश किया गया था। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जिसमें 2GHz तक की क्लॉक स्पीड वाला Cortex-A55 कोर और 2.4GHz तक की स्पीड वाला Cortex-A76 कोर शामिल है।

मेमोरी

यह मोबाइल ‘मेमोरी फ्यूजन’ टेक्नोलॉजी से लैस है। यह तकनीक फोन की 4जीबी फिजिकल रैम में 4जीबी वचुर्अल रैम को जोड़कर इसे 8GB RAM (4जीबी + 4जीबी) की ताकत देती है। यह मोबाइल LPDDR4X RAM पर काम करता है। वहीं फोन में 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है।

डिस्प्ले

itel Zeno 5G स्मार्टफोन में 720 x 1612 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है जो IPS पैनल पर बनी है। इस डिस्प्ले पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 260पीपीआई का सपोर्ट मिलता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए आइटेल ज़ेनो 5जी स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.6 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी लाइट सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस सस्ते मोबाइल में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए यह लो बजट स्मार्टफोन itel Zeno 5G तगड़ी 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज के बाद यह 32 दिन का स्टेंडबाय टाइम दे सकती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल फोन को 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। हालांकि फोन बॉक्स में यूजर्स को 10वॉट चार्जर ही मिलेगा।

सस्ते 5जी फोन के ऑप्शन्स
स्मार्टफोन लॉन्च प्राइस
Acer Super Zx 9,999 रुपये
Redmi 14C 9,999 रुपये
Samsung Galaxy F06 9,999 रुपये

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment